पलासी: मजलिसपुर पंचायत सरकार भवन व चहटपुर पंचायत भवन में राजस्व महाभियान के तहत शिविर का आयोजन
Palasi, Araria | Aug 28, 2025 पलासी में राजस्व महाभियान के तहत गुरुवार को सुबह 11 बजे से प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत सरकार भवन व चहटपुर पंचायत भवन में सीओ सुशील कांत सिंह की देखरेख में रैयतों के लिये शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में सीओ सुशील कान्त सिंह ने रैयतों को त्रुटि जमा बंदी, छुटे हुए जमाबंदी, बंटवारा उत्तराधिकारी को लेकर सुधार करने की विस्तृत जानकारी दी.