आगर: आगर मालवा में रास और गरबे की अनोखी छटा, द्वारकाधीश कृष्ण गोपियों संग पंडाल पहुंचे
आगर मालवा में नवरात्रि पर्व की भव्यता रविवार रात एक अलग ही अंदाज में नजर आई। महामाया गरबा पंडाल में रात 9 बजे द्वारकाधीश के रूप में भगवान श्रीकृष्ण स्वयं गोपियों के साथ रास रचाते और गरबा खेलते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत झांकी को देखकर जयकारे लगाए और गरबे की ताल पर थिरक उठे।