आगर: “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम पर कमलकुंडी आगर में सामूहिक स्वच्छता श्रमदान, जिला पंचायत सीईओ रहीं मौजूद
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के तहत नगर पालिका परिषद आगर द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे से कमलकुंडी पर श्रमदान किया गया। श्रमदान में सीईओ जिला पंचायत नन्दा भलावे कुशरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिक एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। कमलकुंडी मार्ग व कुएं की सफाई कर उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।