मंडला: मोहनटोला में दो बाइक की टक्कर, एक की मौत, तीन घायल; ज़िला अस्पताल में भर्ती
Mandla, Mandla | Sep 20, 2025 महाराजपुर थाना के अंतर्गत दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। शनिवार को करीब तीन बजे सिद्ध राइस मिल के सामने हादसा हुआ। जिसमें बिचुआ से महाराजपुर की ओर आ रही दो बाइक में एक बाइक ट्रेक्टर को ओवरटेक कर सामने से आ रही ऑटो से टक्करा गई और नीचे गिर गए। पीछे से आ रही बाइक भी बाइक की चपेट में आ गई। हादसे में बिचुआ निवासी शीतल राय की मौके पर ही मौत हो गई।