बुदनी: स्वच्छता में नंबर वन का दावा, पर बुधनी घाट पर बिखरी गंदगी ने खोली नगर परिषद की पोल
Budni, Sehore | Nov 6, 2025 भले ही बुधनी नगर परिषद को स्वच्छता में नंबर वन का खिताब मिल गया हो और राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर दिखा रही है। शहर के अंदरूनी इलाकों से लेकर नर्मदा के ऐतिहासिक घाट तक गंदगी का आलम साफ दिखाई देता है। नर्मदा घाट पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए पहुंचते हैं, लेकिन घाट की सफाई व्यवस्था अक्सर बदहा