जगदलपुर: बस्तर में 6000 और परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत मिलेगा मुफ्त एलपीजी कनेक्शन
बस्तर जिले के हजारों परिवारों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में छः हजार और गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का लाभ मिलने जा रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह नई पहल बस्तर में उज्ज्वला योजना की सफलता को आगे बढ़ाएगी।