गोहाना: सोनीपत में खेतों से तार चोरी, रिटायर सैनिक के खेतों में चोरी की गैंग सक्रिय
Gohana, Sonipat | Oct 14, 2025 सोनीपत जिले के गोहाना में खेतों में तांबे की बिजली के तार चोरी करने का एक गैंग लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है मंगलवार दोपहर 3:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतों से होने वाली चोरियों से किसानों में खौफ है जहां एक भूतपूर्व सैनिक ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ लोग बार-बार उनके खेतों से ट्यूबवेल की बिजली के तार काटकर चोरी कर लेते हैं। पुलिस