नोहर: नोहर स्थानांतरण पर रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनड़ी के प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज भारतीय को विदाई दी गई
नोहर स्थानांतरण पर प्रधानाचार्य को विदाई दी रा उच्च मा विद्यालय सोनड़ी के प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज भारतीय का माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोनड़ी के सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार लालर,पंचायत समिति सदस्य धनाराम बरोड, ग्रामीण व शिक्षाविद उपस्थित