खुजनेर: राजगढ़ में पुस्तक यात्रा और कौशल विकास यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
पुस्तक यात्रा और कौशल विकास यात्रा शुक्रवार को शाम 5:00 बजे करीब राजगढ़ पहुंची इस दौरान जालपा माता मंदिर पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, हेमलता हाडा सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह यात्रा 20 राज्यों के 300 जिलों में पहुंचेगी।