बडोनी: कुरथरा गाँव हत्याकांड: पत्नी की गाली से तंग आकर पति ने की हत्या, आत्महत्या का भी किया प्रयास
Badoni, Datia | Sep 16, 2025 बड़ोनी थाना क्षेत्र के कुरथरा गाँव हत्याकांड मामला में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें हत्या का आरोपी पति बोला पत्नी द हर बात पर गाली देती थी। इसलिए उसकी हत्या की। गत दिवस सोमवार रात्रि में 08 बजे आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसे गाली देती थी। आज भी विवाद हुआ और उसने गाली दी, मैने मना किया लेकिन उसने मेरी नहीं सुनी। इसलिए उसे मार दिया।