जगाधरी: कलेसर रेंज के चिक्कन जंगल से सांभर के सींग और तीन बाइक बरामद, वन विभाग को देख तस्कर फरार
यमुनानगर कलेसर रेंज के चिक्कन जंगल में खैर की तस्करी और जंगली जीवों के शिकार की नियत से घुसे तस्कर वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम को देखकर तीन बाइक, शिकार के लिए बनी ट्रैप कड़क्की और सांभर के सींग मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वन्य जीव प्राणी विभाग निरीक्षक लीलू राम ने बताया कि गश्त के दौरान वन रक्षक हुकुम सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में अवैध गतिविधियों के लिए घुसे हैं। टीम के मौके पर पहुंचते ही तस्कर भाग निकले, जिनमें दो अपनी बाइक लेकर फरार होने में सफल रहे।