शाजापुर: कलेक्टर सुश्री बाफना ने ज़िले के मतदान केंद्रों का दौरा कर एसआईआर की प्रगति का निरीक्षण किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आज बुधवार दोपहर 3 बजे के करीब बेरछा के मतदान केन्द्र क्रमांक 292, 293, 297, 298 एवं ग्राम रंथभंवर के मतदान केन्द्र क्रमांक 232, 233, 234 तथा तिलावद गोविंद के मतदान केन्द्र क्रमांक 235, 236, 237 का भ्रमण कर एसआईआर की अब तक हुई प्रगति का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री बाफना ने कहा