एगारकुंड: शिवली बाड़ी उत्तर पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' शिविर आयोजित, मैय्या सम्मान योजना का स्टॉल न लगने से निराशा
एगारकुंड प्रखंड क्षेत्र के शिवली बाड़ी उत्तर पंचायत सचिवालय में गुरुवार की सुबह 10 बजे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया. वहीं बता दें कि शिविर में मैय्या सम्मान योजना का स्टाल नहीं लगने से महिलाएं नाखुश दिखी . महिलाओं ने जमकर राज्य सरकार के ऊपर आग बबूला हुई उन्होंने कहा कि यदि मैय्या सम्मान योजना का स्टाल लगाना ही नहीं था तो फिर आखिर य