धमधा: सेक्टर 9 से छेड़छाड़ के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Dhamdha, Durg | Nov 3, 2025 छेड़छाड़ के 2 आरोपियों को सेक्टर 9 से किया गिरफ्तार और जेल भेजे गए,पुलिस अधिकारी ने सोमवार शाम 6 बजे कहा कि 2 नवंबर की रात करीब 8:15 बजे, सेक्टर 09 चौक में, स्कूटी से घर जा रही एक महिला का रास्ता रोककर आरोपी चंद्रमणी तांडी और अनुराग कुम्हार ने छेड़छाड़ और मारपीट की।