देवास नगर: भूमि अधिग्रहण को लेकर अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम प्रजापति
भूमि अधिग्रहण को लेकर अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम, प्रजापति देवास,इंदौर -बुधनी रेल परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिकरण के विरोध में ग्राम कलवार में किसानों का अनशन 19 वे दिन भी जारी रहा अनशन में खातेगांव का बागली विधानसभा तथा विदिशा, खंडवा लोकसभा के किसान संयुक्त रूप से बैठे हैं अनशन करने वाले किसान रवि मीणा, मुंशी पठान, संतोष छानवाल रहे स्वास्थ्