चक्रधरपुर: आपसी विवाद में पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला, शव को कंधे पर उठाकर चक्रधरपुर रेलवे प्लेटफार्म पर छोड़ा
आपसी विवाद में पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इससे पत्नी की मौत हो गई। शनिवार शाम चार बजे मृतका का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में किया गया। बताया जाता है कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के पीछे टाट लगाकर जीवन यापन करने वाले अजय लोहार और और उसकी पत्नी ज्योति मोदी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद को लेकर अजय ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।