स्पीति: मयाड में तंग सड़क से बसों को दिक्कत,आलू फसल मंडियों तक पहुंचाने में संकट,विभाग नहीं ले रहा सुध– प्रधान अनीता#jansmasya
तिंगरेट पंचायत की प्रधान अनीता कुमारी ने कहा कि करपट से लगभग 3 किलोमीटर पहले सड़क बेहद तंग होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बसों के लिए आवाजाही कठिन हो गई है और अब आलू सीजन शुरू होने के चलते किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती फसल को मंडियों तक पहुँचाने की है।