खाचरौद: खाचरोद में किसानों ने निकाली सोयाबीन की शव यात्रा, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी से पहुंचे थे किसान
जिले के खाचरोद में किसानों ने निकाली सोयाबीन की अर्थी,सड़कों पर किया चक्का जाम, ट्रेक्टर ट्रॉली व बैलगाड़ी से बड़ी संख्या किसान ग्रामीणो क्षेत्र से पहुँचे थे। एसडीएम और नायब तहसीलदार को सोपा ज्ञापन। किसानों ने सोयाबीन की अर्थी का दाह-संस्कार भी किया।ज्ञापन देकर शीघ्र बीमा और मुआवजा देने की मांग करी।एसडीएम ने ज्ञापन लेकर समस्या हल का आश्वासन दिया।