ओट: पंचायत समिति भवन बालीचौकी का शिलान्यास नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने किया
Aut, Mandi | Nov 20, 2025 पंचायत समिति भवन बालीचौकी का शिलान्यास नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने वीरवार को किया। उन्होंने कहा कि यह भवन हमारे लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने, सामुदायिक कार्यक्रमों, बैठकों और सामाजिक गतिविधियों को नया आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सम्पूर्ण प्रदेश का संपूर्ण विकास और जनसुविधाओं का सुदृढ़ीकरण ही हमारी प्राथमिकता है।