सोरांव: मऊआइमा इलाके में शादी का झांसा देकर युवती को फरार करने का मामला, मुकदमा दर्ज
मऊआइमा इलाके के एक गांव की एक 20 वर्षीय युवती को पडोसी जनपद के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि परिजनों की गैर मौजूदगी में शादी का झांसा देकर युवक युवती को लेकर फरार हो गया। युवती की माता की तहरीर पर राम करन पटेल पुत्र दयाराम पटेल गनिवासी ग्राम लालशाह का पूरा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई ॐ।