बक्सर: 2025 चुनाव में विश्वामित्र सेना बक्सर से बाहरी उम्मीदवारों को खदेड़ेगी: राजकुमार चौबे
Buxar, Buxar | Oct 5, 2025 बक्सर के दलसागर खेल मैदान में विश्वामित्र सेना द्वारा आयोजित ‘सनातन सभा सह-संस्कृति कार्यक्रम’ में हजारों की संख्या में बक्सर वासियों ने एकजुट होकर सनातन धर्म की आवाज बुलंद की. बक्सर को उसकी प्राचीन पहचान वापस दिलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि बक्सर का इतिहास अत्यंत प्राचीन है.