दतिया नगर: बसपा नेता लोकेंद्र सिंह का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दतिया विधायक पर की अभद्र टिप्पणी
बसपा नेता लोकेन्द्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l वीडियो में लोकेन्द्र सिंह दतिया विधायक की कार्यप्रणाली पर खडे किए है सवाल l वीडियो में दतिया विधायक का नाम लिए बगैर दतिया की समस्याओं पर चुप्पी साधने पर दतिया विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाया है l वीडियो मेंबसपा नेता कह रहे कि दतिया में खाद की समस्या और गुंडागर्दी चरम पर है.