बाराचट्टी: सुलेबटा के पास विधायक पर जानलेवा हमला, विधायक बाल-बाल बचीं
बाराचट्टी विधानसभा एनडीए विधायक सह प्रत्याशी ज्योति देवी पर सुलेबटा के पास जानलेवा हमले के नियत से प्रचार कर रही उनकी वाहन पर ज्योति देवी पर किसी ने उनके ऊपर पत्थर फेंक दिया इस दौरान उनके सीने में गहरा चोट लगा है आनंद फानन में सीएचसी बाराचट्टी में इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है। घटना बुधवार को शाम करीब 4:00 हुआ है।