बिल्हौर: ककवन विवाद के बाद युवक ने काट ली लोगों की नाक और उंगलियां, जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुंचा अजीबोगरीब मामला
बिल्हौर के ककवन में से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैग्राम गुमानी पुरवा निवासी अवधेश में शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुंचकर एक शिकायत की है कि गांव का एक व्यक्ति झगड़े के दौरान लोगों की नाक और उंगलियां काट लेता है वह लोगों पर बंदरों की तरह वार करता है ग्रामीण डर से निकलना बंद कर दिया है