पीरमोकाम में सरहुल उत्सव के अवसर पर आदिवासी समुदाय के महिला एवं पुरुष ढोल नगाड़े की थाप पर थिड़कते नजर आए। हालांकि इस उत्सव में क्षेत्रिय विधायक कविता पासवान भी शामिल हुई,आदिवासी समुदायों का यह मानना है कि सरहुल पूजा करने से उनके इष्ट देव प्रसन्न होते हैं। इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर तैयार होकर ढोल नगाड़े और झाल की थाप पर झूमे।