नावकोठी: वभनगामा: योगेंद्र साहनी ने सीओ को दिया आवेदन, केबाला जमीन से उजड़ने से बचाने की गुहार लगाई
वभनगामा की योगेंद्र सहनी ने नावकोठी सीओ सूरज कुमार को लिखित आवेदन देकर केवाला से खरीद की गई जमीन पर से उजड़ने से बचाने की गुहार लगाई है। योगेंद्र सहनी ने लिखित आवेदन देकर सीओ से कहा है कि 32 वर्ष पूर्व गांव के ही रामाशीष सिंह के द्वारा मेरे पिता विष्णुदेव सहनी को जमीन केवाला किया गया था। उक्त जमीन को उसी का पुत्र ने पुनः केबाला विषहरी स्थान को किया है।