मेजा: मांडा में पुलिस-दुकानदार विवाद का वीडियो वायरल, पुलिस ने बताया पुराना, दुकानदार ने लगाया भुगतान न करने का आरोप
Meja, Allahabad | Oct 28, 2025 प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र में पुलिस और एक दुकानदार के बीच तीखी नोंकझोंक का एक वीडियो मंगलवार 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, मांडा पुलिस ने इस वीडियो को एक महीने पुराना बताया है।मांडा थाना क्षेत्र के चकड़ीगा गांव स्थित नहर के समीप एक चाय-पान की गुमटी पर हुई इस घटना के वायरल वीडियो में पुलिस और दुकानदार के बीच बहस साफ...