इसराना: करहंस गांव के पास शराब ठेके पर हथियार के बल पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
करहंस गांव के पास शराब ठेके पर हथियार के बल पर लूट करने वाले3आरोपियों कोभोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पुलिस ।तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया महावीर वासी आरके पुरम कॉलोनी पानीपत ने शिकायत दी थी।बीते मार्च माह में आरोपी बलराम निवासी करहंस, सुमित निवासी गौतम नगर गोहाना हाल अदियाना व सोमबीर ने स्वीकारा