हौज खास: सफदरजंग एन्क्लेव: पुलिस ने चौकियों पर वाहन चेकिंग, 24 घंटे गश्त और बाजारों में आतंक-रोधी जांच की
साउथ वेस्ट जिला की पुलिस टीम ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ा अभियान चलाया। महत्वपूर्ण चौकियों पर गहन वाहन जांच की गई। पूरे इलाके में चौबीसों घंटे गश्त की जा रही है। बाजारों में आतंक-रोधी जांच भी की गई।