जनपद कासगंज के सिढ़पुरा कस्बे के जाम लगने की समस्या लगातार जारी है,बता दें एक बार फिर जामे लगने की वजह से सिढ़पुरा कस्बे में एम्बुलेन्स फांसी हुई नजर आयी,सिढ़पुरा कस्बे में लगने वाले जाम से आम जनमानस को राहत नहीं मिल पा रही है,बता दें पूरा मामला आज बुधवार समय करीब 3 बजे का है।