भरनो: आंचल दिवस पर भरनो पहुँची डीसी, एसडीओ ने धारा 163 लगाने के दिए निर्देश
Bharno, Gumla | Nov 8, 2025 भरनो प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में अंचल दिवस का आयोजन किया गया।जहां जमीन संबंधित मामलों को लेकर दर्जनों ग्रामीणों फरियाद लेकर पहुंचे,उपायुक्त ने बारी बारी से सभी फरियादो की समस्या सुनी अन्य अधिकारियों के साथ संबंधित मामलों में विचार विमर्श कर निष्पादन किया।कई मामलों में एसडीओ को धारा 163 लगाने का आदेश दिया गए