हसनपुर: हसनपुर नगर में कपड़े से लदी डीसीएम में लगी भयंकर आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
हसनपुर नगर में शुक्रवार की सुबह को बाईपास मार्ग चलती डीसीएम में अचानक आग लग गई। घबराए चालक ने डीसीएम को पलटने की कोशिश की तो और भयंकर आग लग गई, ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। आधे घंटे तक डीसीएम से लपटें निकलतीं रहीं। इस दौरान मार्ग पर दहशत फैली रही। कॉलोनी वासियों द्वारा समरसेबल से आग पर काबू पाया। नगर के अब्दुल्लाह कॉलोनी निवासी भूरा पुत्र इलियास।