राजसमंद: पीपली आचार्यन में प्रशासन ने चलाया डंडा, बनास नदी से अवैध बजरी निकालते JCB और ट्रैक्टर को किया ज़ब्त
पीपली आचार्यन में चला प्रशासन का डंडा! बनास नदी से अवैध बजरी निकालते JCB और ट्रैक्टर को किया जब्त। राजसमंद ज़िले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में खनन विभाग और कांकरोली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बनास नदी में अवैध रूप से बजरी निकालते हुए एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया।