बिजावर: त्योहारों से पहले बिजावर में खाद्य विभाग की कार्रवाई, 5 दुकानों से मिठाई व तेल के नमूने जब्त
कलेक्टर के निर्देश पर, आगामी त्योहारों को देखते हुए बिजावर की मिष्ठान दुकानों से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नमूने लिए। मातेले स्वीट्स से पेड़े, मंशापूर्ण मिष्ठान से खोवे की बर्फी, जटाशंकर मिष्ठान से बेसन के लड्डू और सलमान मिष्ठान से खोवे के पेड़े के सैंपल लिए गए। इसके अलावा, श्री बांके बिहारी किराना से वेजिटेबल ऑयल का नमूना भी लिया गया। सभी दुकानदारों को सा