वाराणसी के डाफी हनुमान मंदिर में जलजमाव से परेशान लोगों ने पार्षद का किया घेराव
वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत अशोक पुरम कॉलोनी में पिछले कई दिनों से जारी जलजमाव की समस्या ने स्थानीय निवासियों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हुई बारिश के बाद भी कॉलोनी की गलियों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।