मटिहानी: गोरगामा पंचायत के मथार गांव में कृषि विभाग ने किसान चौपाल का आयोजन किया
मटिहानी। गोरगामा पंचायत के मथार गाँव में कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल लगाया गया। चौपाल में किसानों को जैविक खेती के साथ बकरी पालन, मुर्गी पालन व गोपालन से होने वाले फायदा को किसान सलाहकार मंतेश्वर सिंह नें जानकारी दी। उन्होंने किसानों खेती के साथ मवेशी पालन करने से किसानों को अधिक फायदा होती है।