अरथूना थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन को को लेकर कार्रवाई की हे। गुरुवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार अरथूना थाना पुलिस ने सुथारीयापाड़ा सेनाला गांव मे अवैध शराब परिवहन के मामले मे आबकारी अधिनियम के तहत महिपाल नामक युवक निवासी सुथारीयापाड़ा सेनाला के खिलाफ कार्रवाई की हे।