नगरोटा बगवां: टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली बार रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही है
शनिवार को मिली जानकारी अनुसार टीएमसी में 18 से 20 नवंबर के बीच रोबोट-सहायता प्राप्त पहला किडनी प्रत्यारोपण किया जाएगा। प्राचार्य डॉ.मिलाप शर्मा ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से अब तक 18 सफल ऑपरेशन हो चुके हैं। नई सुविधा से मरीजों को अब चंडीगढ़ या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह सुविधा प्रदेश के मध्य और निचले क्षेत्रों के मरीजों के लिए बड़ी राहत होगी।