कोचाधामन: वक्फ बिल को लेकर AIMIM लोगों को गुमराह कर रही है: इमरान प्रतापगढ़ी, सैकड़ों सांसदों ने किया था विरोध
कोचाधामन विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को एक चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इसमें महागठबंधन प्रत्याशी मुजाहिद आलम के समर्थन में राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हल्ला बोल करते हुए AIMIM पर भी निशाना साधा है।