कोंडागांव: कोंडागांव में दो विधानसभा के बीच 'पीस' रहा बालासर, विकास कार्य शून्य, ग्रामीण खुद कर रहे सड़क मरम्मत
कोंडागांव जिला मुख्यालय से महज़ कुछ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बालासर प्रशासनिक असमानता की मार झेल रहा है। यह गांव कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत खचगांव के अंतर्गत तो आता है, लेकिन नारायणपुर और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्रों के बीच बंटा होने के कारण यहां विकास के कार्य ठप हैं। आज शुक्रवार सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से वे सड़क, पानी और बिजली जैसी ..