कादीपुर: गोशैसिंगपुर द्वितीय प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों के सामान पर किया हाथ साफ
गोशैसिंहपुर द्वितीय प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने बीती रात बुधवार रात लगभग 2:00 बजे चोरों ने निशाना बनाया, जहां कमरे में लगे हुए लोहे की राड को तोड़कर चोर अंदर दाखिल हो गए और कमरे में रखा हुआ सामान लेकर फरार हो गए ,वहीं सुबह जब हुई तो विद्यालय अपने नियमित समय पर खुला तो टीचर ने देखा कमरे में बिखरा सामान, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम ,कार्रवाही में जुटी