स्पीति के काजा में कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में AICC आब्जर्वर एवं उत्तराखंड महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला, AICC आब्जर्वर एवं कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन श्री देवेन्द्र श्याम, पीसीसी आब्जर्वर श्री रोहित वत्स धामी, और अरुण ने भाग लिया।