मनातू : मझौली पंचायत के जसपुर में सेविका चयन शांतिपूर्ण संपन्न। 16 आवेदकों में से मधु कुमारी को आधिकारिक रूप से सेविका पद के लिए चयनित। मनातू (पलामू)। प्रखंड अंतर्गत मझौली पंचायत के ग्राम जसपुर में दिन शुक्रवार को सेविका चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। लंबे समय से लंबित चल रहे सेविका चयन को लेकर ग्रामीणों में उत्सुकता बनी हुई।