भिंड नगर: भिंड जिला अस्पताल में किसान से एक्सरा के लिए कर्मचारी ने लिए ₹200, अधिकारियों ने वापस करवाए
भिंड जिला अस्पताल में आज मंगलवार दोपहर 2 बजे डगर गांव निवासी किसान राम सिंह अपनी पत्नी के साथ एक्सरा कराने पहुंचा था जहां उसने एक्स्ट्रा विभाग में पदस्थ सौरभ नामक युवक पर ₹200 लेने का आरोप लगाया इसके बदले में कर्मचारियों ने एक कागज के टुकड़े पर एक्स्ट्रा प्रिंट करके दिया मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पैसे वापस करवा कर मामला रफादफा किया