बैतूल: खेड़ी सांवलीगढ़ में मिस्त्री ने मजदूर से की मारपीट, चौकी में शिकायत दर्ज, अस्पताल में मेडिकल
Betul, Betul | Oct 12, 2025 खेड़ी सावली गढ़ में मजदूरी युवक के साथ मिस्त्री के द्वारा और उसके भाई के द्वारा मजदूरी युवक को बांधकर जमकर पिटाई कर दी घटना रविवार सुबह 11:00 की बताई जा रही है इसके बाद शिकायत दर्ज होने पर युवक का मेडिकल कराया गया युवक मिस्त्री के पास अपने हफ्ते भर की मेहनत की कमाई मांगने गया था।