मेजा: सिरसा गाँव में पहलवान वीर बाबा चबूतरे से हटाया गया इस्लामिक झंडा, भाजपा मंडल ने हटवाया, बना चर्चा का विषय
Meja, Allahabad | Nov 26, 2025 सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के पहलवान वीर बाबा के चबूतरे से एक इस्लामिक झंडा हटा दिया गया हैं। ग्रामीणों की नाराजगी के बाद भाजपा मेजा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे ने आज बुधवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। वही इस कार्य को लेकर लोगों में बना चर्चा का विषय।