चिड़ावा: चिड़ावा उप जिला अस्पताल में सीएमएचओ की समझाइश के बाद स्टाफ ने हड़ताल खत्म कर काम शुरू किया
चिड़ावा उप जिला अस्पताल में स्टाफ के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने शनिवार को अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है।