मानिकपुर: मानिकपुर में यातायात माह के तहत पुलिस टीम ने मारकुंडी तिराहे में वाहन चालकों को यातायात के प्रति किया जागरूक
चित्रकूट में यातायात की शुरुआत रविवार 3 नवंबर 2025 से शुरुआत की गई थी,जो बस स्टैंड कर्वी से पुलिस SP व DMने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह की शुरुआत की थी,इसी कड़ी में रविवार शाम 4बजे प्र0 नि0 मानिकपुर श्री प्रकाश यादव द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मानिकपुर कस्बे के मारकुंडी तिहारी में आने जाने वाले वाहन चालकों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया है।