करछना तहसील क्षेत्र के पनासा ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी टंकी बदहाली का शिकार हो गई है।यह टंकी अब कई वर्षों से पूरी तरह बंद पड़ी है।जिससे ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं।ग्रामीण आज सोमवार दोपहर समय लगभग 1:00 के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जब से जल निगम का पानी आना बंद हो गया।तब से ना कोई संबंधित अधिकारी निरीक्षण करने आया है।