आज़मनगर: आज़मनगर: पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर बंगाल पुलिस को सौंपा, जाँच शुरू
पुलिस ने आजमनगर से अपहर्ता को सकुशल बरामद किया है। यह मामला दिन के सवा बारह बजे का है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए बरामद पीड़िता को बंगाल के रायगंज थाना पुलिस को सौंप दिया और मामले की जाँच शुरू कर दी हैं ।